Baba Shyam, Quotes, Wishes, Mantras
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं
खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।
।। जय श्री श्याम।।
वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।
।। जय श्री श्याम।।
हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।।
।। जय श्री श्याम।।
हे श्याम..जख्म इतने गहरे हैं इजहार क्या करें,
हम खुद निशाना बन गये वार क्या करें,
मर गये तेरे दर पे हम, मगर खुली रहीं आंखे
सांवरे अब इससे ज्यादा हम इंतजार क्या करें।।
।। जय श्री श्याम।।
Baba Shyam Inspirational Wishes
मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।
।। जय श्री श्याम।।
जी करता है मचल जाऊं खाटूधाम आने के लिये।
भाग कर तेरे चरणों से लिपट जाऊं हमेशा के लिये।।
लगता है प्यारे सुनकर भी अनुसना कर देते हो तुम…
करदो ऐसी कृपा मेरे सांवरे,
मेरा दिल ही बन जाये खाटूधाम हमेशा के लिये।।
।। जय श्री श्याम।।
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस……………..
किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
।। जय श्री श्याम।।
Hare ka Sahara Baba Shyam Shyari
क्या जरूरत है घर से निकलने के पहले मुहूर्त देखने की।
मेरे श्याम की सूरत देख लो जरूरत ही नही पड़ेगी मुहुर्त की।।
।। जय श्री श्याम।।
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी।
जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।।
।। जय श्री श्याम।।
ना जाने कैसा जादू है, मेरे श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूं बिखर के, और आता हूं निखर के।।
।। जय श्री श्याम।।
कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ।
फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँं।।
।। जय श्री श्याम।।
Baba Shyam Quotes
है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का
नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।
हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की
है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।
।। जय श्री श्याम।।
पलकों पे तुम्हें सांवरे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बांहों में श्याम, लिपट जाने को जी चाहता है।
खुबूसरत और बेन्याब हो श्याम तुम …
कि तुम्हें जिन्दगी बनाने को जी चाहता है।
।। जय श्री श्याम।।
बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की।
पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ,
तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।।
।। जय श्री श्याम।।
मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम, दिल के अरमान हो तुम
तुम से ही तो मैं हूं, मेरे पहचान हो तुम।
मैं जमीन हूं अगर तो, मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिये तो सारा जहां हो तुम।।
।। जय श्री श्याम।।
Disclaimer: All Images that are Used in this post from Instagram & Google Image and Credit Goes to their Respective Owner. Contact Us on this Email contact@thalabhula.com for Credit or Remove these Images.
- anmol vachan khatu shyam baba quotes in hindi
- khatu shyam baba quotes in hindi
- shyam baba motivational quotes
- shyam baba photos with quotes
- shyam baba pics with quotes
- shyam baba quotes
- shyam baba quotes images
- shyam baba quotes in english